नवरात्रों में घर में रखे ये जरुरी चीज़े, कृपा बरसा देगी माँ !!

नवरात्र में नवदुर्गा की पूजा होती है. वैसे तो साल भर माता रानी के भक्तों का ताता लगा रहता है। पर ये आस्था नवरात्री पर ज्यादा दिखाई देती है। लोग अपनी दिनचर्या बदल के माता रानी के लिए उपवास रखते हैं और उनकी साज़ सामग्री से पूजा करते है। वास्‍तु शास्‍त्र की माने तो माता रानी की विशेष कृपा दिलाने में इन वस्‍तुओं को शुभ माना जाता है।

बताते हैं कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में जिनको घर लाने से जीवन में खुश‍ियां आती हैं..

कमल पर विराजी हुई मां लक्ष्‍मी की तस्‍वीर
शारदीय नवरात्र में एक दिन घर में कमल पर बैठी मां लक्ष्‍मी की तस्‍वीर लाना शुभ होता है। अगर उनके हाथों से धन वर्षा हो रही हो तो यह और भी अच्‍छा माना जाता है, गरीबी मिट जाती है।

सोलह श्रृंगार का सामान
शारदीय नवरात्र में एक दिन सोलह श्रृंगार का सामान घर जरूर लाना चाहिए। इसे पूजा स्‍थल पर विराजीं माता रानी के पास स्‍थापित कर देना चाहिए। इससे घर में कभी धनधान्‍य की कमी नहीं होगी।

मोर का पंख जरूरी
माता रानी अपने सरस्‍वती स्‍वरूप में मोर पर विराजती है। ऐसे में नवरात्र में एक दिन घर पर मोर का पंख जरूर लाएं। इसे घर में पूजा स्‍थल पर रखेंगे तो विद्या और धन की कमी नहीं होगी।

कमल का फूल घर लाएं
शारदीय नवरात्र के नौ दिनों में एक दिन कमल का फूल घर लाएं। अगर फूल नहीं मिलता है उसकी तस्‍वीर ही लाकर घर में रखें। इससे माता रानी प्रसन्‍न होती है। घर में धन लक्ष्‍मी का आगमन होता है।

सोने या चांदी का सिक्‍का
घर में चांदी या सोने का सिक्‍का भी शारदीय नवरात्र में खरीदकर लाने से माता जी की विशेष कृपा होती है। वहीं अगर इस सिक्‍के पर गणेश जी या फिर लक्ष्‍मी जी विराजे हो तो और भी लाभकारी होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here