

बड़ी खबर : अमेरिका के लाॅस एन्जिल में चल रहे “वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स 2017” में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए चार मैडल जीते है जिसमे धावक मुकेश रावत के दो मैडल शामिल है जबकि बॉडी बिल्डर तेजेन्द्र ने स्वर्ण पदक जीता है


बाॅडी बिल्डिंग प्रतिस्पर्धा 170 से.मी. में उत्तराखण्ड पुलिस के आरक्षी तेजेन्दर, पाॅवर लिफ्टिंग में मुख्य आरक्षी मुकेश पाल ने एक स्वर्ण तथा एक काॅस्य पदक जीता है वंही एथलीट में मुख्य आरक्षी मुकेश रावत द्वारा 10000 मीटर की दौड़ 32 मिनट 55 सैकेण्ड में पूरी करते हुए काॅस्य पदक प्राप्त किया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड के सचिव एडीजी श्री अशोक कुमार ने पदक जीतने पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा है कि खिलाड़ियों ने पदक जीतकर प्रदेश तथा उत्तराखण्ड पुलिस का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है। इससे पूर्व भी मुकेश रावत ने 5000 मीटर की दौड़ 15 मिनट 07 सैकेण्ड में दौड़कर रजत पदक प्राप्त किया जा चुका है।