बड़ी खबर :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के बाद लोकसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है की सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को सौंप दिया. बता दें कि योगी 5 बार सांसद रहे हैं. जबकि इस बार उन्हें सांसद रहते हुए बीजेपी ने यूपी का मुख्यमंत्री बनाया.
मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी को छः महीने के भीतर विधानसभा सभा का चुनाव लड़ना था. इस वजह से ही उन्होंने संसद सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है. वोट डालने के बाद योगी मीडिया से मुखातिब भी हुए. उन्होंने कहा, ” उपराष्ट्रपति के तौर पर एक योग्य नेतृत्व मिलेगा.