मर्दाना कमजोरी के लिए घरेलु अचूक उपाय

 

शरीर की दुर्बलता और मरदाना कमजोरी को दूर करने का , ये अचूक घरेलु नुस्खा है। जिसे अपनाकर आप भी हो सकते है, बलशाली और एक्टिव। क्या आप जानते है , की आप के किचन में रखा लहसुन और शहद आप के हेल्थ के लिए कितना लाभकारी है ? आप को बता दे लहसुन शहद का प्रयोग कमज़ोर से कमजोर व्यक्ति को ऐसी शक्ति और ताक़त देता है जिससे आप के हेल्थ से जुड़े सारे समस्याओ से निजात पा सकते है’

साथ ही मरदाना कमजोरी से जुज रहे व्यक्ति भी ज़िन्दगी के निजी पलों का भरपूर आनंद ले सकते हैं ।

500 ग्राम लहसुन का पेस्ट बनाकर उसमे एक किलो शहद मिलाये और अच्छे से मिक्स करले और इसे कांच के जार में रख कर एक महीने बाद नियमित रूप से प्रयोग में ले , इससे आप को, सेहत से जुडी सारी समस्याओ से निजात मिलेगा।

सुबह शाम लहसुन शहद का ये मिश्रण 15 ग्राम खाकर ,ऊपर से गर्म दूध का सेवन जरूर करे । क्यूंकि लहसुन गरम होता है , इसलिए गर्मियों में 5 ग्राम अर्थात 1 चम्मच और सर्दियों में इसको 3 चम्मच तक खाये , शुगर के मरीज भी बेजिझक इसका सेवन कर सकते है । इस के नियमित सेवन से बलवीर्य खूब बढ़ता है और इंसान अति बलशाली होता है । लहसुन का प्रयोग आप देशी घी के साथ भी कर सकते हैं, प्रतिदिन 50 ग्राम लहसुन को देशी घी में तलकर खाने से नपुंसकता दूर हो जाता है साथ ही आप के अंदर कामशक्ति को बढ़ा देता है । सुबह सुबह 5 कली लहसुन खा कर ऊपर से गर्म दूध पीने से बलवीर्य बढ़ता है, और शरीर को अत्यंत शक्ति मिलती है, इस का प्रयोग नियमित रूप से पूरी सर्दियाँ करें जरूर लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here