उत्तराखंड में भाजपा सरकार हैं और केंद्र में भी भाजपा की ही सरकार हैं लेकिन आज उत्तराखंड के रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने देश के प्रधानमंत्री के पुतले को चूड़ी पहनाई और फिर आग के हवाले कर दिया।
अपने इस कृत्य करने के पीछे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह वजह बताई कि पाकिस्तान हर रोज सीमा पर हरकते कर रहा हैं हिन्दुस्तानी सैनिको के साथ बर्बरता पूर्ण व्यव्हार कर रहा हैं लेकिन इन सब के बाद भी प्रधानमंत्री खामोश हैं और चुनाव से पहले नरेन्द्र मोदी पाक को मुंहतोड़ जवाब देने का डायलॉग मारते थे ।
रामनगर में पीएम मोदी के पुतले को चूड़िया पहनाने वाली महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य का कहना है कि हमने पीएम मोदी की नीति का विरोध करते हुए उनके पुतले को चूड़िया पहनाई हैं और प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका है।
बता दे कि जब केंद्र में मनमोहन सिंह सरकार थी तब भाजपा की कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें चूड़ियां भिजवाई थी।