15 दिन बाद भी कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष चुनने में असमर्थ

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित हुए  आज 15 दिन बीत गए है परन्तु अभी भी अब विपक्ष में बैठी कांग्रेस राज्य में नेता प्रतिपक्ष का चयन करने की दुविधा में है। कहा जा रहा है गतिरोध युवा एवं अनुभवी नेता प्रतिपक्ष को लेकर है।

इतने दिन बीत जाने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष चुनने में हुई देरी के चलते कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी और विधानसभा चुनाव प्रभारी कुमारी शैलजा आज (रविवार) को देहरादून में नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगी और इसके बाद प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर उनकी राय भी जानेंगी ।

Kishore Upadhyaya

उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत कर आई है लिहाजा अच्छी परंपरा का परिचय देते हुए विधानसभा में उपाध्यक्ष का दायित्व कांग्रेस के पास आना चाहिए। वैसे गौर करने वाली बात यह भी है की कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में इस  अच्छी परंपरा पर कोई अमल नहीं किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here