हर कोई फैशन के साथ चलना चाहते है। इसी फैशन में यह हम भूल जाते है कि हामरी सेहत के लिए क्या सही है या गलत। फैशन के चलते हम तंग कपड़े पहनने लगते है जो कि हमारी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक है। इतना ही नहीं आपका बैग, सैंडल भी आपके लिए हानिकारक साबित हो सकते है।
विशेषज्ञों का कहना है कि चुस्त कपड़े पहनने से पीठ दर्द की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है। चुस्त कपड़े पहनने से आपकी रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ता है, जो पीठ दर्द का कारण है। जानिए तंग कपड़े पहनना आपका सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदेय।
टाइट स्कर्ट
चुस्त स्कर्ट और परिधान पहनने से आपके घुटने आपस में जुड़ जाते हैं, जिससे चलने में भी मुश्किल होती है। कई बार मांसपेशियों में खिंचाव से कई समस्याएं खड़ी हो जाती हैं।
टाइट जींस
चुस्त और शरीर से चिपकी हुई जींस आपकी कमर, नितंब और, जांघ और पिंडलियों को कस कर जकड़ लेती हैं, जिससे जोड़ों में खिचांव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
गले में भारी आभूषण पहनना
गले में भारी आभूषण पहनने से भी मांसपेशियों, नसों और गले के जोड़ों पर दबाव पड़ता है।