
लखनऊ:प्यार के दिन यानी वेलेनटाइन डे को सेलिब्रेट करने वाले प्रेमी जोड़े जरा इस दिन फूंक -फूंक कर कदम रखे। अगर बजरंग दल ने पकड़ा तो कूटाई हो सकती है। हम तो सावधानी बरतने को कह रहे है। पर ये धमकी बजरंग दल ने दी है।
बीजेपी के सहयोगी संगठन बजरंग दल ने यूपी चुनाव के मद्देनजर इस बार वैलेंटाइन डे का ज़ोर- शोर से विरोध करने का फैसला किया है. दरअसल वैलेंटाइन डे के विरोध के बहाने बजरंग दल यूपी चुनाव में हिंदुत्व के मुद्दे को धार देकर बीजेपी को मजबूत करना चाहता है. इलाहाबाद के माघ मेले में हुए बजरंग दल के प्रांत सम्मेलन में सरेआम इस बात का एलान किया गया कि इस बार वैलेंटाइन डे मनाने वालों को करारा सबक सिखाया जाएगा. इतना ही नहीं बजरंग दल ने कहना है कि ज़रुरत पड़ने पर लाठी – डंडों से उनकी पिटाई भी की जाएगी.
इलाहाबाद के माघ मेले में हुए बजरंग दल के प्रांत सम्मेलन में इसकी रणनीति भी कर ली गई है. तकरीबन पांच सौ पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं को इस बारे में गुरुमंत्र भी दे दिया गया है. संगठन के लोग अभी पूरी तरह रणनीति का खुलासा तो नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका यह साफ़ तौर पर कहना है कि इस बार वैलेंटाइन डे मनाने वालों को करारा सबक सिखाया जाएगा. लड़ेक-लड़कियों को पकड़कर उनके मां-बाप को बुलाया जाएगा. इतना ही नहीं दल ने यह साफ किया है कि ज़रुरत पडी तो बदसलूकी कर लाठी – डंडों से उनकी पिटाई भी की जाएगी.