कमर दर्द से बहुत से लोग परेशान रहते हैं। किसी को उम्र तो किसी को असंतुलित जीवनशैली की वजह से यह परेशानी होती है लेकिन कहीं यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं? अमेरिका में हुई एक रिसर्च के मुताबिक, न्यूरो की ज्यादातर बीमारियों में सिर के बाद कमर दर्द सबसे ज्यादा मरीज को परेशान करता है। शायद इसीलिए अपने कमर दर्द को लेकर मरीज कन्फ्यूज हो जाते हैं। अगर आपको भी कमर दर्द रहता है तो हो सकता है आपको ये समस्याएं हों…
दर्द एक, लेकिन संकेत अनेक
डॉक्टरों का मानना है कि कमर दर्द एक जैसा ही होता है। दर्द के साथ चलने-फिरने और उठने में भी दिक्कत होती है लेकिन इस दर्द के संकेत कई होते हैं। जीबी पंत सुपर स्पेशिऐलिटी अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉक्टर दलजीत सिंह के अनुसार, कमर दर्द न्यूरो संबंधित बीमारियों का संकेत देता है। वहीं, मैक्स अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर सुदीप सिंह सचदेवा का कहना है कि कमर दर्द किडनी में गंभीर बीमारी की ओर इशारा करता है। हालांकि बड़ी बात यह है कि इस दर्द से किसी भी बीमारी के बारे में पता नहीं लगया जा सकता। ऐसे में जब भी दर्द हो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।