शाहिद कपूर के छोटे भाई को डेट कर रही हैं सैफ की बेटी सारा

sara-k-han

सैफ अली खान की बेटी सारा के बारे में खबर थी कि उन्होंने गुपचुप तरीके से वीर पहाड़िया से सगाई कर ली है. लेकिन अब उनके बारे में एक नई खबर है कि की वे किसी और को डेट कर रही हैं.

जानी मानी फिल्म मैगजीन फिल्मफेयर का दावा है कि सारा वीर पहाड़िया को नहीं बल्कि ईशान खट्टर को डेट कर रही हैं. ईशान खट्टर का नाम आपने अगर नहीं सुना तो उनके बारे में जान लीजिए कि वो शाहिद कपूर के छोटे भाई हैं.

सारा सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं. करण जौहर सारा को अपनी फिल्म में लॉन्च करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें सारा में अगली आलिया भट्ट नजर आती है.

कहा जा रहा है कि सारा और वीर के बारे में पिछले कई महीनों में काफी कुछ छपा है. कई वेबसाइट्स ने उनकी कोजी तस्वीरें छापीं, तो कई का दावा था कि सारा वीर के प्यार में ऐसी दीवानी थी कि उन्होंने बिना बताए वीर से सगाई तक कर डाली. वीर सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं. सुशील कुमार शिंदे मनमोहन सिंह सरकार में देश के गृहमंत्री रह चुके हैं.

हालांकि न तो इस खबर की किसी ने पुष्टि की है कि सारा ईशान को डेट कर रही हैं और न किसी ने इस बात पर भी मुहर लगाई थी कि सारा और वीर का ही कोई रिश्ता है.

फिर कभी सारा को लेकर करन जौहर की ख्वाहिशें प्रिंट हो जाती हैं, तो कभी खबर ये भी आती है कि वो ऋतिक के अपोजिट कास्ट होने जा रही हैं.

हो सकता है मीडिया में सारा का नाम बनाए रखने के लिए इस तरह की खबरें प्लांट करवाई जा रही हों क्योंकि सारा ने एक बार भी मीडिया में आकर कुछ नहीं कहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here