नीतीश ने किया शहीद जवान जितेन्द्र सिंह को 11 लाख रूपये देने का ऐलान..

nitish_kumar

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ जवान जितेन्द्र सिंह को 11 लाख रूपये दिए जाने की घोषणा की. सीएम ने आज कहा कि शहीद जवान का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा.

मुख्यमंत्री कार्यालय से आज जारी एक बयान के अनुसार नीतीश ने जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में सीमा पर हुई गोलीबारी में शहीद हुये बिहार के रक्सौल निवासी बीएसएफ के हेड कांस्टेबल जीतेन्द्र सिंह की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि उनकी शहादत को देश हमेश याद रखेगा.

मुख्यमंत्री ने इस वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की. उन्होंने कहा है कि पूरा बिहार शहीद के परिवार के साथ है.

उन्होंने कहा है कि ”शहीद जवान के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से 11 लाख रुपये अनुग्रह राशि दी जाएगी. साथ ही शहीद जितेन्द्र सिंह का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here