प्र्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अपने 67वें जन्मदिवस पर मां हीरीबेन का आर्शीवाद लेने गुजरात पहुंचे। सुबह सात बजे बिना किसी सरकारी तामझाम के पीएम एक साधारण गाड़ी से अपने घर आए। जहां उन्होंने मां से आर्शीवाद लिया की और उनसे बातचीत की। इसके बाद ट्वीट कर पीएम ने कहा कि मां की ममता मां का आशीर्वाद जीवन जीने की जड़ी.बूटी होता है
प्रधानमंत्री बीती रात अहमदाबाद पहुंच गए थे। जहां एयरपोर्ट में उनका भव्य स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकत्ता पीएम का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मना रहे है। जिसके चलते जगह जगह पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सूरत में भी पीएम के जन्मदिवस की तैयारी जोरो में है। बताया जा रहा है पीएम के लिए यहां 9 फीट ऊंचा केक बनाया गया है।
गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता भरत पंड्या ने बताया प्रधानमंत्री आदिवासी बहुल दाहोद जिले में जाएंगे और सिंचाई से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. दाहोद के कलक्टर ललित पडालिया ने बताया कि शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर लिमखेड़ा कस्बे में उद्घाटन समारोह होगा और प्रधानमंत्री वहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे.
पडालिया ने कहा, ‘प्रधानमंत्री कडाना-हफेश्वर सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करेंगे.’ दोपहर बाद मोदी नवसारी जाएंगे जहां उन्हें एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना है. इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सहायता वितरित की जाएगी.
पंड्या ने कहा, ‘नवसारी में प्रधानमंत्री दिव्यांगजनों को किट और सहायता प्रदान करेंगे. वह नवसारी कस्बे के पास एक बड़ी सभा को भी संबोधित करेंगे.’