देहरादून में एक रिटायर्ड फौजी को बैक में अनजान से बात करना भारी पड़ गया। रिटायर्ड फौजी ने एक युवक की बातों में आकर उसे हजारों रूपये थमा दी जिसे लेकर आरोपी युवक फुर्र हो गया।
घटना हाथीबड़कला के सालावाला स्थित भारतीय स्टेट बैंक की है। जहां सेवानिवृत्त आईटीबीपी हवलदार सूरत लाल करीबन 12 बजे दिन में बैंक में 50 हजार रूपये जमा करने के लिए जमा पर्ची भर रहे थे। बैंक में ही आए एक अनजान आदमी ने सूरत लाल को मशीन के इस्तेमाल से रूपये जमा करने की बात कही। लाल ने कहा कि मशीन से उन्होंने पहले कभी पैसे जमा नही किए है तो युवक ने मदद की पेशकश की। जिस पर फौजी ने हामी भर दी। इसी बीच युवक ने फौजी के हााि से 50 हजार रूपये ले जिए ओर उन्हें अपने पीछे आने का कहकर बैंक से बाहर निकल गया। जब फौजी सूरत लाल बाहर आए तो हतप्रत रह गए। युवक को इधर उधर देखा पर वो वहां नजर नही आया। जिसके बाद फौजी ने पूरा वाकया बैंक मैनेजर को बताया। मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी को बाहर जाते देखा। बैंक में उसे कोई पहचान नही पाया। फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस में दे दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में है।