लखनऊ:यहां लड़ाई हिन्दुस्तान और पाकिस्तान की है,ये ध्यान रखिए। एक तरफ़ पाकिस्तान है, एक तरफ़ हिंदुस्तान है। तुम्हें क्या करना है ये सोच लो। एकतरफ़ा कर लो मामला। ये विवादित बोल है बीजेपी के नेता संगीत सोम के। जो यूपी में आजकल आगामी चुनाव के लिए जनसभा, और रैलियां कर रहे है।
स्ंगीत सोम के विवादित बयान को लेकर राजनीतिक पार्टियों में वाकयुद्व छिड़ गया है। हालाकिं भाजपा का कहना है कि वो संगीत सोम के बयान की समीक्षा कर रहे है। उधर यूपी राज्यमंत्री नावेद सिद्धीकी ने कहा कि जिस तरह की वह बात कर रहे हैं मुल्क को बांटने की बात कर रहे हैं। वह कहीं न कहीं से यह मुद्दा हिन्दुस्तान पाकिस्तान का लेकर आ रहे हैं। पाकिस्तान किसको कह रहे हैं इस देश के अंदर। वह पाकिस्तान एक कौम को कह रहे हैं।
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये भाजपा नहीं कह रही है और न हम इस बात का समर्थन करते हैं,लेकिन हम इस बयान की समीक्षा करेंगे। उसके बाद ही कोई निर्णय लेंगे।