विजन 2020 न्यूज: वैसे तो सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा पर करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा कर रही है। लेकिन उत्तरकाशी के (चिन्यालीसौड़) में एक ऐसा स्कूल है जो सरकार के इन दावों को खोखला साबित कर रही है। हाईस्कूल रौंतल में 85 छात्र-छात्राओं की शिक्षा दीक्षा का जिम्मा एक शिक्षिका के भरोसे है। इतना ही नहीं इसी शिक्षिका को सरकारी डाक, बैठक एवं मध्याह्न भोजन आदि की जिम्मेदारी भी संभालनी पड़ रही है। जिससे विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है। नाराज अभिभावकों ने एक हफ्ते के भीतर विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों पर तैनाती नहीं होने पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है।