हरिद्वार हाईवे पर भिड़े दो ट्रक, ट्रकों के आगे से उड़ें परखच्चे, एक चालक की मौत

accident

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्रॉफ दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन किसी ना किसी जिले से सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही है। बीती रात हरिद्वार हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक चालक की मौत हो गई।

हरिद्वार हाईवे पर भिड़े दो ट्रक, एक की मौत

हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि क्लीनर की हालत गंभीर बताई जा रही है। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चंडी देवी रोपवे के सामने दो ट्रकों में हुई टक्कर

मिली जानकारी के मुताबिक हादला हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर चंडी देवी रोपवे के सामने हुआ। यहां दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हुई, जिस से ट्रक आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय मोंटी के रूप में हुई है। जो कि हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here