रुद्रपुर : पंतनगर थाना सूत्र में पुलिस ने एक सवारी से लूटपाट और मारपीट के तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैर में गोली लग गई। घयल आरोपियों को पुलिस के द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिसके बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया तीन आरोपियों को
राहगीर से मारपीट और लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पंतनगर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर दिया है। मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैर में गोली लगने के बाद आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूचना पर देर रात एसएसपी मणिकांत मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे और अधीनस्थों से जानकारी लेते हुए आरोपियों से भी बातचीत की।
राहगीर से लूटपाट कर हो गए थे फरार
दरअसल 17 नवंबर को लालकुआं निवासी रजत गुप्ता ने बताया कि वह दिल्ली में ऑटो रिक्शा चलता है। 17 नवंबर को बस से वह रात्रि में रुद्रपुर पहुंचा। जहां से उसके एक ऑटो रिक्शा में बैठ गया। रिक्शे में ऑटो चालक समेत चार लोग बैठे हुए थे। जैसे ही ऑटो रिक्शा टाटा कंपनी के गेट नंबर 6 के पास पहुंचा था, तभी चालक ने रिक्शा रोक दिया और चारों लोगो ने मिल कर पहले उसके साथ मार पीट की गई उसके बाद उससे मोबाइल फोन और नकदी छीन कर फरा हो गए।
मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी
तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस के हाथ कुछ सुराग आए। बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली की आरोपी संजय वन क्षेत्र में देखे गए हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत घेरा बंधी शुरू कर दी। घेरा बंधी देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों अरमान निवासी वार्ड नंबर 13, रेशमबाड़ी, थाना रुद्रपुर, जिला उधम सिंह नगर और रेहान निवासी वार्ड नंबर 13, रेशमबाड़ी, थाना रुद्रपुर, जिला उधम सिंह नगर; मूल निवासी ग्राम भैंसिया, थाना बहेड़ी, जिला बरेली (यूपी) के पैर में गोली लग गई।
जबकि आरोपी चालक सुमित गंगवार निवासी नीलकंठ कॉलोनी, लालपुर, कोतवाली किच्छा, मूल निवासी ग्राम शहपुर, थाना शेरगढ़, जिला बरेली समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। घायल आरोपियों को इलाज के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।




