विकासनगर-जुड्डो मार्ग पर वाहन दुर्घटना, एक युवक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

viaksnagar accident विकासनगर:  उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सड़क हादसे की एक और खबर आज विकासनगर-जुड्डो मार्ग से आ रही है। जिसमें जुड्डो डैम के निकट एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है।

विकासनगर-जुड्डो मार्ग पर वाहन दुर्घटना, एक युवक की मौत

ये हादसा विकासनगर-जुड्डो मोटर मार्ग पर जुड्डो डैम के करीब हुआ है। जहां एक पिकअप वाहन ( UK 07 CA 1049 ) अनियंत्रित होकर करीब 220 मीटर गहरी खाई में नीचे जा गिरा। पिकअप में चालक समेत दो लोग मौजयद थे। जिनमें से एक व्यक्ति की हादसे में ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

विकासनगर सड़क हादसा

हादसे में एक युवक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

डाकपत्थर पुलिस चौकी को पिकअप वाहन के हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसडीआरएफ को इसकी जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने घटनास्थल पर पहुँच कर रेस्क्यू अभियान चालू किया। गहरी खाई होने की वजह से रेस्क्यू टीम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर घायल को सुरक्षित खाई से निकालकर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। जबकि, हादसे में मृतक का भी रेस्क्यू कर पुलिस को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि पिकअप पहाड़ी इलाके से टैंट का सामान ला रहा था और हादसे का शिकार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here