Uttarakhand@25 : पीएम मोदी ने गढ़वाली से की संबोधन की शुरूआत, कहा- ये उत्तराखंड के उत्कर्ष का कालखंड

पीएम मोदी ने गढ़वाली से अपने संबोधन की शुरूआत की। उन्होंने गढ़वाली में प्रदेश के लोगों को नमस्कार किया। अपने संबोधन की शुरूआत में पीएम ने कहा कि 9 नवंबर का दिन लंबी तपस्या का फल है।

पीएम मोदी ने गढ़वाली से की संबोधन की शुरूआत

पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को दी राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने कहा कि उत्तराखंड से मेरा लगाव बहुत गहरा है। पीएम ने कहा कि पहले भी मैंने पहले भी कहा था ये दशक उत्तराखंड का है ये सिर्फ वाक्य नहीं था बल्कि मेरा आप पर पूरा भरोसा था।

ये उत्तराखंड के उत्कर्ष का कालखंड – पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये उत्तराखंड के उत्कर्ष का कालखंड है। पहले उत्तराखंड केंद्र की मदद पर निर्भर था लेकिन अब हर एक क्षेत्र में उत्तराखंड सफलता की विकासगाथाएं लिख रहा है। 25 सालों में सड़कों की लंबाई दोगुनी हुई है। पहले हवाई जहाज से छह महीने में 4 हजार यात्री उत्तराखंड आते थे। लेकिन आज एक दिन में 4 हजार यात्री आते हैं। पहले उत्तराखंड में एक मेडिकल कॉलेज था लेकिन अब 10 मेडिकल कॉलेज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here