मौसम विभाग ने देहरादून, चंपावत और नैनीताल जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को देहरादून में दोपहर तक तेज गर्मी रही, लेकिन शाम होते-होते बारिश से मौसम सुहावना हो गया। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के पास जाने से बचें और सतर्क रहें।
देहरादून (Uttarakhand Weather): मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून, चंपावत और नैनीताल जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर चेतावनी जारी की है। इसके अलावा उधमसिंहनगर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है, जबकि पर्वतीय जिलों में तीव्र से अति तीव्र वर्षा हो सकती है।
शुक्रवार को देहरादून में दोपहर तक तेज धूप और उमस भरी गर्मी रही। लेकिन शाम तीन बजे के बाद मौसम ने करवट ली और अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया। नैनीताल में शुक्रवार रात जोरदार बारिश हुई, जबकि शनिवार सुबह भी वहां बादल छाए रहे।
पिथौरागढ़ में हल्के बादल छाए हैं, वहीं बागेश्वर में रातभर बारिश जारी रही, जिससे चार सड़कें बंद हो गई हैं। सरयू नदी में सिल्ट आने के कारण पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। अल्मोड़ा में आंशिक बादल और हल्का कोहरा छाया हुआ है, तीन ग्रामीण सड़कों पर मलबा आने से आवाजाही ठप है। यहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
रुद्रपुर में फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून में शनिवार को आंशिक से सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश के एक-दो दौर हो सकते हैं, कुछ स्थानों पर बारिश तेज भी हो सकती है। अधिकतम तापमान करीब 36 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन और यातायात बाधित होने की भी आशंका जताई गई है।