हरिद्वार : हरिद्वार जिले के लक्सर में रविवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब लक्सर कोतवाली तिराहे के पास स्थित आर्यन हॉस्पिटल में तीन नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर डॉक्टर बाबूराम आर्य और उनकी पत्नी पर हथियारों से हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और अस्पताल में इलाजरत हैं।
हमलावरों के पास हथियार और रस्सी थी, और वे करीब दो घंटे तक अस्पताल परिसर में छिपे रहे। यह पूरी वारदात अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
घटना कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और जल्द ही बड़ा खुलासा संभव है।