देहरादून: डालनवाला कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर एक सिंगापुर में रह रही महिला से 15 लाख रुपये की ठगी की गई। आरोपियों — संदीप सिंह और उसकी मां सिमरन गुरुनानी, निवासी विजयनगर, इंदौर — ने पीड़िता को चाय-वाय कैफे प्राइवेट लिमिटेड की फ्रेंचाइजी का झांसा देकर लाखों रुपये हड़प लिए।
पीड़िता श्वेता शर्मा, जो वर्तमान में सिंगापुर में कार्यरत हैं, ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से डालनवाला कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, 19 मार्च 2024 को श्वेता की मुलाकात देहरादून में आरोपियों से हुई थी। उन्होंने अच्छे रिटर्न का वादा करते हुए फ्रेंचाइजी में निवेश करने का प्रस्ताव रखा।
इसके बाद 12 जून 2024 को दोनों पक्षों के बीच एक एग्रीमेंट हुआ, जिसके आधार पर जून से सितंबर 2024 तक श्वेता से कुल 15 लाख रुपये लिए गए। आरोपियों ने सितंबर में राजपुर रोड पर एक दुकान किराए पर ली, लेकिन उसके बाद उन्होंने एग्रीमेंट की शर्तों का पालन नहीं किया।
न स्टाफ की व्यवस्था की गई, न सामान उपलब्ध कराया गया, और न ही कोई ट्रेनिंग कराई गई। जब श्वेता ने संपर्क किया, तो आरोपियों ने धमकियां देना शुरू कर दिया।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर संदीप सिंह और सिमरन गुरुनानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से छानबीन कर रही है।