उत्तराखंड राजभवन में आज से शुरू हुआ वसंतोत्सव-2025, राज्यपाल ने किया उद्घाटन…..

देहरादून : उत्तराखंड राजभवन में आज से तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2025 का उद्घाटन किया गया। यह भव्य आयोजन राज्यपाल, रिटायर्ड ले. जनरल गुरमीत सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। इस उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

राजभवन में आयोजित इस वसंतोत्सव-2025 के तहत एक भव्य पुष्प प्रदर्शनी और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। उद्यान विभाग द्वारा इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वसंतोत्सव का शुभारंभ आज प्रातः 10 बजे राज्यपाल के द्वारा हुआ। पुष्प प्रदर्शनी 07 मार्च को दोपहर 1 बजे से सायं 6 बजे तक, तथा 08 और 09 मार्च को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक जनसामान्य के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।

इस आयोजन में 15 मुख्य प्रतियोगिताओं की कुल 55 उप-श्रेणियां शामिल हैं, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित विजेताओं को 9 मार्च को कुल 165 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

May be an image of 8 people, flower and temple

वसंतोत्सव-2025 में इस बार कई नवीन पहल भी देखने को मिलेंगी। राज्यपाल के निर्देशन में इस वर्ष उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा एक एआई एप्लिकेशन के माध्यम से आगंतुकों की गणना की जाएगी, जिसके लिए राजभवन के मुख्य द्वार पर एआई इनेबल कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा आगंतुक www.vmsbutu.it.com पर पंजीकरण कर सकते हैं, जिससे उन्हें एक आई-कार्ड भी मिलेगा। यह पंजीकरण ऐच्छिक होगा।

आयोजन में आईटीडीए द्वारा फीडबैक सिस्टम के लिए क्यूआर कोड भी लगाए गए हैं, जिससे आगंतुक अपने सुझाव और अनुभव साझा कर सकते हैं। इन पहलुओं का उद्देश्य वसंतोत्सव को और अधिक प्रभावी, आकर्षक और तकनीकी दृष्टिकोण से बेहतर बनाना है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here