T20 में इंग्लैंड को हराने के बाद अब वनडे सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया तैयार, नागपुर में 6 फरवरी को पहला मुकाबला…

नागपुर – भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद रोमांचक होने वाली है। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी और यह सीरीज आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिहाज से एक अहम मौका है।

नागपुर में होगा पहला मुकाबला
सीरीज का पहला वनडे मैच गुरुवार, 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का समय दोपहर 1:30 बजे निर्धारित किया गया है। मैच के लिए भारतीय टीम रविवार देर रात नागपुर पहुंची, और पूरी टीम के चेहरों पर जोश और उत्साह साफ दिखाई दे रहा था।

एयरपोर्ट पर दिखा रोहित और विराट का स्वैग
नागपुर एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी पहुंचे, जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे प्रमुख खिलाड़ी नजर आए। इस दौरान, रोहित और विराट की स्टाइलिश ब्लैक टी-शर्ट्स में नजर आए, जो उनके शानदार स्वैग को और भी बढ़ा रहे थे।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में आने का मौका
इस वनडे सीरीज के दौरान रोहित और विराट के पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने फॉर्म को वापस पाने का बेहतरीन मौका होगा। हाल ही में, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया है। अब रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया के पास इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने का अवसर है।

मिडिल ऑर्डर की परीक्षा
इस सीरीज में भारत के मिडिल ऑर्डर, जिसमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत शामिल हैं, की भी कड़ी परीक्षा होगी। इन खिलाड़ियों पर मैच में अहम जिम्मेदारी होगी, जो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारी को मजबूती देने का अवसर देगा।

भारत का वनडे स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा

#IndiaVsEngland #RohitSharma #ViratKohli #ODISeries #ChampionsTrophyPreparation #Nagpur #TeamIndia #CricketNews #SwagAtAirport #IndianCricket #EnglandTour #IndiaCricketTeam #KLrahul #HardikPandya

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here