केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया 2025-2026 का बजट, 12 लाख रुपये तक की आय पर नहीं लगेगा कोई टैक्स…..

दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में 2025-2026 के लिए बजट पेश किया, जो मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक बजट है। यह वित्त मंत्री द्वारा लगातार आठवीं बार पेश किया गया बजट है, और इसमें सरकार ने आम आदमी, किसानों, युवाओं, और महिलाओं के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं।

सस्ता हुआ क्या?

इस बजट में कई महत्वपूर्ण चीजों को सस्ता किया गया है, जिनमें 36 कैंसर दवाएं, मेडिकल उपकरण, LED, भारत में बने कपड़े, मोबाइल फोन बैटरी, लेदर जैकेट, जूते, बेल्ट, पर्स, ईवी वाहन और LCD/LED टीवी शामिल हैं। इसके अलावा 82 सामानों से सेस भी हटा लिया गया है, जो आम जनता के लिए राहत का कारण बनेगा।

कृषि और एमएसएमई पर विशेष ध्यान

वित्त मंत्री ने कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात को विकास के इंजन के रूप में माना है। बजट में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है, जिससे किसानों को सस्ता लोन मिलने में मदद मिलेगी।

नए इनकम टैक्स स्लैब की घोषणा

निर्मला सीतारमण ने नए टैक्स स्लैब का ऐलान किया, जिसके तहत 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 24 लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30% टैक्स देना होगा, वहीं बिना निवेश के 5-8 लाख रुपये की आय पर 5% टैक्स लगेगा। इसके अलावा 4 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। यह कदम मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत साबित होगा।

Latest and Breaking News on NDTV

बुजुर्गों के लिए टैक्स में छूट

वित्त मंत्री ने बुजुर्गों के लिए TDS की सीमा को दोगुना कर एक लाख रुपये कर दिया है, जिससे उनकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी। साथ ही TCS को 7 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है।

आसान KYC प्रक्रिया और टैक्स फाइलिंग

नए इनकम टैक्स बिल के तहत KYC प्रक्रिया को भी सरल बनाया जाएगा, जिससे टैक्स फाइलिंग और निवेश करना और भी आसान हो जाएगा। यह नए बजट के तहत आम नागरिकों को मिलने वाली महत्वपूर्ण राहतों में से एक है।

 

#UnionBudget2025 #NirmalaSitharaman #IndiaBudget #IncomeTaxSlabs #Budget2025 #IndianEconomy #TaxRelief #GST #UCC #IndianGovernment #BudgetForCommonMan #BudgetUpdates

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here