उधम सिंह नगर में एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 2 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार…

उधम सिंह नगर – उधम सिंह नगर जनपद की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशा तस्करी में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 2 किलो चरस बरामद की गई। आरोपी की कुल कीमत चार लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी यूपी से चरस की खेप लेकर जनपद में सप्लाई करने की कोशिश कर रहा था।

ANTF को इस बारे में सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से चरस की खेप लेकर जनपद में सप्लाई करने आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने धामा कॉलोनी तिराहे और मनिहारखेड़ा रोड पर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान आरोपी एक मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया और पुलिस टीम को देखकर सकपका गया। शक होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से चरस की खेप बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम होरी लाल बताया, जो कि उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना देवरनिया के आनंदीपुर का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि वह गायत्री कॉलोनी, थाना रुद्रपुर में रह रहा था और 58 साल का है। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह उत्तर प्रदेश से चरस की खेप लेकर जनपद में सप्लाई करने आ रहा था।

आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को पुलिस ने सीज कर दिया है।

#Rudrapur #ANTF #DrugSeizure #NarcoTerror #Uttarakhand #NDPSAct #ChronicCrime #DrugBust #PoliceAction

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here