देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे आगामी राष्ट्रीय खेलों के दौरान देवभूमि आ रहे खिलाड़ियों का स्वागत सामूहिक रूप से करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का जो सम्मान प्राप्त हुआ है, वह ऐतिहासिक है और इस अवसर पर सभी को मिलकर खिलाड़ियों का स्वागत करना चाहिए।
उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी से आग्रह किया कि वे अपने अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर (DP) पर राष्ट्रीय खेलों का लोगो लगाएं, ताकि पूरे राज्य में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी संस्कृति ‘अतिथि देवो भवः’ का पालन करते हुए, हमें हर खिलाड़ी का गर्मजोशी से स्वागत करना है।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य के लगभग 10,000 खिलाड़ी विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड आएंगे और यह राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संकल्प में कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बने, राष्ट्रीय खेल भी एक महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
मुख्यमंत्री ने सभी से सामूहिक रूप से इस आयोजन को सफल और ऐतिहासिक बनाने की अपील की।
#NationalGames2025 #Devbhoomi #UttarakhandSports #WelcomePlayers #AtithiDevoBhava #HistoricalMoment #ProudMoment #ChiefMinisterPushkarSinghDhami