एसएसपी मणिकांत मिश्रा की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 किलो से अधिक चरस के साथ 4 नशा तस्कर गिरफ्तार।

रुद्रपुर/उधम सिंह नगर – उधम सिंह नगर जनपद पुलिस ने 2.744 किलोग्राम चरस के साथ चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह चरस की खेप पांच लाख रुपये की कीमत की बताई जा रही है। आरोपियों ने पहाड़ से चरस की खेप लाकर जनपद में सप्लाई करने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें चरस सप्लाई करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

4 नशा तस्कर गिरफ्तार
एसओजी और नानकमत्ता पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से एक कार और 2.744 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। इस चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच लाख रुपये आंकी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

चरस तस्करी में कार का इस्तेमाल
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात को उन्हें सूचना मिली थी कि नानकमत्ता क्षेत्र में नशीले पदार्थ की तस्करी हो रही है। इसके बाद पुलिस टीम ने प्रतापपुर चौकी क्षेत्र के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन कार चालक और उसके साथ बैठे लोग घबराए हुए दिखाई दिए।

पौने तीन किलो चरस बरामद
चालक और तीन अन्य आरोपियों की तलाशी ली गई, तो उनसे 2.744 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम हिमांशु पाण्डे (छतरपुर, पंतनगर), मिथिलेश भगत (आवास विकास, उधम सिंह नगर), मनोज सिंह (पिथौरागढ़) और हर सिंह फर्सवाण (पिथौरागढ़) बताए।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने की पुष्टि
उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने खुलासा किया कि वे चरस की खेप पहाड़ी क्षेत्रों से सस्ते दामों पर खरीद कर लाए थे। उनका उद्देश्य चरस को उधम सिंह नगर और आसपास के अन्य जिलों में ऊंचे दामों पर बेचना था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है।

#UdhamSinghNagar #Rudrapur #DrugPeddlers #CharasSeizure #PoliceAction #NDPSAct #DrugBust #UttarakhandPolice #CharrasTrafficking #CriminalsArrested

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here