गढ़वाल मंडल विकास निगम की दून दर्शन यात्रा जल्द होगी शुरू, पर्यटकों को मिलेगी खास सुविधाएं…

देहरादून – गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) एक बार फिर से अपनी दून दर्शन यात्रा शुरू करने जा रहा है। इस योजना के तहत पर्यटकों को इनडोर और आउटडोर यात्रा दोनों का अवसर मिलेगा। इनडोर यात्रा में पर्यटकों को सहस्त्र धारा, दून चिड़ियाघर, FRI, गुच्छुपानी, दरबार साहिब और बुद्धा टेंपल जैसे प्रमुख पर्यटन और धार्मिक स्थल दिखाए जाएंगे। वहीं, आउटडोर यात्रा में कालसी, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे प्रसिद्ध स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा।

गढ़वाल मंडल के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने बताया कि इस यात्रा की योजना पूरी तरह से तैयार हो चुकी है और जल्दी ही इसे धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दून यात्रा के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष दिन निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि इनडोर यात्रा दोपहर तक पूरी कर ली जाएगी, जबकि आउटडोर यात्रा को भी एक दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

#DoonDarshan #GMVN #GarhwalMandala #TourismInUttarakhand #IndoorOutdoorJourney #SeniorCitizensSpecial #Rishikesh #Haridwar #SacredSites #ExploreUttarakhand

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here