हरिद्वार – हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में बुधवार को चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक हाइड्रा चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामपुरी मुजफ्फरनगर निवासी अशोक (46) के रूप में हुई है, जो हाइड्रा मशीन चलाने का काम करता था और जगजीतपुर क्षेत्र में किराए पर रहता था।
घटना उस वक्त घटी जब अशोक अपनी बाइक पर सवार होकर जगजीतपुर से गुजर रहा था। अचानक चाइनीज मांझा उसके गले में फंस गया, जिससे उसकी सांस की नली कट गई और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि चाइनीज मांझे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और सभी थाना प्रभारियों को इस पर अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
#ChineseManja #HaridwarNews #HydraDriver #Accident #NoChineseManja #PublicSafety #PoliceAction