जमीन फर्जीवाड़ा और टाइगर सफारी घपले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, लक्ष्मी राणा को एक बार फिर किया तलब…

देहरादून – उत्तराखंड के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया। यह पूछताछ जमीन फर्जीवाड़े से लेकर जिम कॉर्बेट की पाखरो रेंज में टाइगर सफारी के घपले के मामले में हो रही है।

लक्ष्मी राणा, जो भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार में वन मंत्री रहे हरक सिंह रावत की करीबी मानी जाती हैं, से ईडी अफसरों ने अब तक कई सवाल किए हैं। हालांकि, पूछताछ के दौरान लक्ष्मी राणा कई सवालों के जवाब में अटकती हुई नजर आईं, जिससे यह मामला और भी पेचीदा हो गया है।

#LandFraud #TigerSafariScam #EDInvestigation #LaxmiRana #HarkSinghRawat #CorruptionInUttarakhand #PakhroRange #WildlifeCrime #EDInterrogation #UttarakhandPolitics #TrivendraGovernment #ForestDepartmentScam #TigerConservation #EDAction

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here