देहरादून – महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश के 13 जिलों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल तैयार किया जा रहे हैं। भारत सरकार की योजना निर्भया फंड के तहत इन हॉस्टलों को बनाया जा रहा है। एक हॉस्टल में 25 बच्चियों के रहने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। योजना के तहत सात जिलों के लिए बजट मिल गया है। जबकि 6 जिलों का प्रस्ताव प्रगति पर है।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास निदेशक प्रशांत आर्य ने बताया है कि इसी योजना के अंतर्गत सिडकुल क्षेत्र में अच्छी सुविधाओं के साथ बड़े हॉस्टल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिसके लिए कुछ स्थानों पर विभाग को जमीन मिल गई है। निदेशक ने बताया कि इन हॉस्टल में कामकाज करने वाली महिलाएं व छात्राएं कम पैसे में रह सकेंगी।