पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कार दुर्घटनाग्रस्त, सुरक्षा कर्मियों ने निकाला सुरक्षित बाहर।

0
187

जम्मू – जम्मू कश्मीर में गुरुवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी पीडीपी की प्रमुख की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा अनंतनाग जाते हुए बीच रास्ते में हुआ। पीडीपी मीडिया सेल के मुताबिक, हादसे में महबूबा मुफ्ती पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हादसे में उनके सुरक्षाकर्मी भी सुरक्षित हैं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, संगम के नजदीक उनकी कार एक अन्य कार से जा टकराई। वह बीती रात हुई आग हादसे में पीड़ित परिवारों से मिलने खानबल जा रही थीं। बता दें कि सोमवार रात खानबल इलाके में आगजनी की घटना में आठ क्षतिग्रस्त हो गए थे।

अग्निकांड से अब्दुल गनी वानी, अशरफ पुशु, सज्जाद वानी, मुश्ताक हांड्रू, निसार अहमद गद्दा, बेबी जान, मुख्तार अहमद और जावेद अहमद शकसाज के घरों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस इस संबंध में जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here