राज्य स्थापना दिवस आज, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम नेता पहुंचे शहीद स्मारक दी श्रद्धांजलि।

देहरादून – राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद स्मारक पहुंचे। जहां पर उन्होंने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। सीएम धामी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट और राजपुर विधायक खजान दास भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामना दी। मुख्यमंत्री ने राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों, राज्य आन्दोलनकारियों एवं देश के लिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उत्तराखंड की मजबूत नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को भी राज्य की जनता की ओर से नमन किया है।
वहीँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि वह शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकते जिनकी बदौलत नया राज्य हमको प्राप्त हुआ और इस प्रदेश में अभी बहुत कुछ करने को बाकी है, जिसके लिए भाजपा सरकार संकल्पित है। इसके साथ ही उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि आंदोलनकारी की जो प्रमुख मांग 10% क्षैतिज आरक्षण की थी उसमे धामी सरकार लगातार कार्य कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here