देहरादून – सोमवार की सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब एक बस मार्चुला के पास खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में 36 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। चार गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को एयरलिफ्ट किया गया है और तीन को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा, “उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अल्मोड़ा हादसे को लेकर ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया, उन्होंने ट्वीट किया, “उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। मैं उन लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपना जीवन खोया। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कृपा करें।”
#Almora #BusAccident #Uttarakhand #RoadAccident #36Dead #BusCrash #BusTragedy #Marchula #RescueOperation #PMModi #CMDhami #Condolences #ReliefFunds #Victims #SDRF #NDRF