31 दिसंबर से मान्य नहीं होंगें यह एटीएम कार्ड, आरबीआई ने बैंकों को दिए यह निर्देश……..

देहरादून- अगर आपके पास मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला एटीएम कार्ड है, तो इसे समय पर बदल लें। ऐसे कार्ड 31 दिसंबर के बाद मान्य नहीं होंगे। बैंक इन कार्ड को फ्री में बदल रहे हैं और इनकी जगह चिप लगे कार्ड दिए जा रहे हैं। आरबीआई ने बैंकों को एटीएम धोखाधड़ी से बचने के लिए ग्राहकों को मैग्नेटिक डेबिट-क्रेडिट कार्ड की जगह चिप आधारित कार्ड देने के निर्देश दिए हैं। 2016 से बैंकों की ओर से चिप आधारित कार्ड दिए जा रहे हैं, मगर कई ग्राहकों के पास मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड हैं। इन्हें 31 दिसंबर तक नहीं बदला गया तो ये कार्ड खुद ही निष्क्रिय हो जाएंगे। लीड बैंक अधिकारी संजय भाटिया के मुताबिक, इसके लिए एक फॉर्म भरना होगा, जिसके आधार पर नया कार्ड जारी कर दिया जाएगा। यह कार्ड उसी बैंक में बदले जाएंगे, जहां खाता है। साथ ही नए एडीएम कार्ड डाक के माध्यम से बैंक खाते में दर्ज पते पर आएंगे।चिप कार्ड में लोगों का डाटा ज्यादा सुरक्षित
चिप कार्ड को ईएमवी (यूरोपे मास्टरकार्ड वीजा) चिप कार्ड कहा जाता है। इसमें सिम कार्ड की तरह एक चिप लगी होती है। जबकि मैग्नेटिक कार्ड में काले रंग की चंबुकीय पट्टी लगी नजर आती है। ईएमवी चिप कार्ड अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। एम्बेडेड माइक्रोप्रोसेसर चिप के साथ लगी होती है। इसमें कार्डधारक का डाटा मैग्नेटिक कार्ड की तुलना में ज्यादा सुरक्षित रहता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here