
देहरादून जिले के त्यूणी से दहला देने वाली घटना सामने आई है। त्यूणी के भूठ गांव में कमरे में दो सगे भाईयों समेत 3 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया।
त्यूणी में कमरे में मृत मिले दो सगे भाईयों समेत 3 लोग
देहरादून से 180 किलोमीटर की दूरी पर स्थित त्यूणी में एक कमरे में भूठ गांव में दो सगे भाइयों समेत तीन लोग मृत मिले। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई। वहां कमरे से एलपीजी का रिसाव पाया गया। एलपीजी रिसाव को तीनों की मौत का कारण माना जा रहा है।
राज मिस्त्री का काम करते थे तीनों
मिली जानकारी के मुताबिक त्यूणी तहसील के भूठ गांव राजकीय हाईस्कूल के एक कमरे में तीन लोग मृत पाए गए। बताया जा रहा है कि तीनों राज मिस्त्री का काम करते थे। मृतकों की पहचान डिरनाड गांव निवासी प्रकाश, संजय और पट्यूड गांव निवासी संदीप के रूप मे हुई है।
मृतकों में दो सगे भाई और एक रिश्तेदार शामिल
बताया जा रहा है कि मृतक प्रकाश और संजय सगे भाई थे। जबकि संदीप उन्हीं का रिश्तेदार था। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था और जिस कमरे में वो रह रहे थे वहां कमरे से एलपीजी गैस की तेज गंध आ रही थी। गांव वालों का कहना है कि तीनों काफी दिनों से गांव में ही रह कर मकानों के निर्माण का काम कर रहे थे।





