उत्तराखंड में खुलेंगी 23 नई खेल अकादमी, स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान भी जल्द होगा लागू

उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही प्रदेश में 23 नई ऑखेल अकादमी खोली जाएंगी। जिसमें हर साल लगभग 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

उत्तराखंड में खुलेंगी 23 नई खेल अकादमी

उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का समापन रविवार को धूमधाम के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फाइनल मुकाबले की विजेता टीम हरिद्वार एलमास को ट्रॉफी प्रदान की और प्रदेश में खेलों को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।

सीएम धामी ने खिलाड़ियों के लिए घोषणाएं करते हुए कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू किया जाएगा। इसके तहत प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी।। जहां हर साल लगभग 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा सरकार हल्द्वानी में पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना पर भी तेजी से काम कर रही है।

खिलाड़ियों के लिए सरकार चला रही है कई योजनाएं

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई नई खेल नीति के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं संचालित हो रही हैं। जिसमें मुख्यमंत्री खेल विकास निधि, मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना और खेल किट योजना प्रमुख हैं। इन योजनाओं से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल रहा है।

उत्तराखंड के टैलेंट के बाहर जाने पर सीएम ने जताई चिंता

प्रदेश के खिलाड़ियों के दूसरे राज्यों से खेलने पर सीएम धामी ने चिंता जताई है। उन्होंने प्रदेश के टैलेंट के बाहर जाने पर चिंता जातई है। सीएम ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से अपील की कि ऐसा ढांचा तैयार किया जाए जिससे राज्य की टीम देश की सर्वश्रेष्ठ टीमों में गिनी जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार खेलों को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here