17 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट……

देहरादून- बद्रीनाथ धाम के कपाट इस साल 17 नवंबर को सायंकाल 5.13 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जायेंगे। श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में विजय दशमी के दिन आयोजित भब्य धार्मिक समारोह में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कपाट बंद होने की घोषणा की। इस दौरान पंचांग गणना के पश्चात आचार्यों मौजूद थे। तथा श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी के पांडुकेश्वर जाने एवं आदि गुरू शंकराचार्य जी के नृसिंह मंदिर जाने की तिथि 18 नवंबर तय हुई।

श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया इस तरह रहेगी

13 नवंबर – प्रातः श्री गणेश जी की पूजा आराधना एवं शाम को भगवान गणेश जी के कपाट बंद होंगे।
14 नवंबर – आदिकेदारेश्वर पूजा एवं दिन में कपाट बंद।
15 नवंबर – खडग, पुस्तक पूजन शाम से वेद ऋचाओं का पाठ बंद हो जायेगा।
16 नवंबर – श्री महालक्ष्मी पूजन एवं लक्ष्मी जी को न्यौता।
17 नवंबर – प्रातरूकाल भगवान का श्रृंगार एवं सांय 5रू13 बजे भगवान बदरीनाथ भगवान के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जायेंगे।1
18 नवंबर – श्री उद्धव जी एवं श्री कुबेर जी का पांडुकेश्वर तथा आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी का नृसिंह मंदिर हेतु प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम योग-ध्यान बदरी पांडुकेश्वर।
19 नवंबर – आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी का पांडुकेश्वर से नृसिंह मंदिर हेतु प्रस्थान होगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here