12 रूपए के बदले आपको मिलेगे 2 लाख रूपए..!! चौकिए मत,ध्यान से पढ़िए…

narendra-modi-19

अगर हम पूछे 12 रूपए में क्या मिलेगा तो आप मुश्किल से 1-2 चीजों के नाम गिना देगें। और अगर हम कहे कि 12 रूपए में आपको 2 लाख रूपए मिलेगे, तब आपका रिएक्शन कैसा होगा!!
चौक गए ना… पर चौकिए मत। ये आपके फायदे की बात है जरा ध्यान से सुनिए। गरीबों के परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए भारत सरकार ने खास योजना बनाई है जिसमें गरीबों को मात्र 12 रूपए के फार्म भरने से लाखों रूपए मिल पाएगें। अब उन तीन योजनाओं को जानिए जो पीएम मोदी ने खास तौर पर गरीबों के लिए शुरु किया है।

जीवन ज्योति बीमा योजना

दूसरी योजना पीएमजेजेबीवाई के तहत सभी बचत खाता धारक को किसी भी कारण से होने वाली मृत्यु की स्थिति में दो लाख रुपये की एक वर्षीय जीवन बीमा सुरक्षा दी जाएगी। यह 18 से 50 वर्ष तक की अवस्था के लिए लागू है। इसके तहत हर बीमाधारक के लिए प्रीमियम राशि सालाना 330 रुपये है।

सुरक्षा बीमा योजना

पीएमएसबीवाई योजना के तहत बीमा धारक को 12 रुपये की सालाना बीमा पर दो लाख रुपये की निजी दुर्घटना बीमा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। यह योजना बैंक के बचत खाता धारक के लिए 18 से 70 वर्ष की अवस्था के लिए लागू है। इसके तहत बीमा लेने वाले बैंक को हर साल 31 मई या उससे पहले खुद खाते से प्रीमियम काट लेने की अनुमति देंगे, जिस पर बीमा धारक को एक जून से अगले साल 31 मई तक दुर्घटना बीमा सुरक्षा हासिल होगी। इस बीमा का खुद-ब-खुद नवीनीकरण होता रहेगा। बीमा कवर 1 जून से लागू होगा।

अटल पेंशन योजना

इसके तहत उपभोक्ता को 60 वर्ष की अवस्था पूरी करने के बाद 18 से 40 वर्ष की अवस्था के बीच चुने गए विकल्पों के आधार पर न्यूनतम 1000, 2000, 3000, 4000 या 5000 रुपये मासिक पेंशन दिया जाएगा। इस तरह इस योजना में योगदान 20 साल या उससे अधिक का होगा। मृत्यु होने पर परिवार को पेंशन मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here