कर्णप्रयाग-11 सूत्रीय मांगों को लेकर देवभूमि उत्तराखंड कर्मचारी संघ के बैनर तले नगरपालिका कर्णप्रयाग के पर्यावरण मित्रों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के दूसरे दिन नगर पालिका कर्णप्रयाग से मुख्य बाजार होते हुए उमा देवी चौक तक जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। पर्यावरण मित्रों की हड़ताल के चलते कर्णप्रयाग नगर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई। बुधवार को नगर पालिका परिसर में धरना देते हुए पर्यावरण मित्रो ने कहा कि
लंबे समय से पर्यावरण मित्र प्रदेश के स्थानीय निकायों व अन्य विभागों में सफाई कर्मचारियों के स्थायी पदों की भर्ती शुरू करने, दैनिक वेतन, आउटसोर्स व उपनल से तैनात कमचारियों को नियमित करने, पर्यावरण मित्रों को कनिष्ठ सहायक, पर्यावरण पर्यवेक्षक, सफाई निरीक्षक आदि पदों पर पदोन्नत करने, मृतक आश्रित नियमावली में संशोधन करने, वर्ष 2004 से बंद पड़ी पुरानी पेंशन बहाल करने, सफाई कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों की भांति धुलाई व टूल भत्ता देने आदि मांगें की जा रही हैं। लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर सकारात्मक कारवाई नही हो पर ही। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नही की तो उन्हें भूख हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ेगा।