
खबरों के आदान-प्रदान के लिए सचिवालय में खंडूरी सरकार के दौरान इस मीडिया सेंटर को बनवाया गया था। लेकिन हरीश रावत सरकार ने इसे सत्ता से चले जाने से लगभग 5 महीने पहले ही बंद कर दिया था। तब रावत सरकार ने यह तर्क दिया था कि इसको दोबारा से नए स्वरूप में बनाया जाएगा। लेकिन लंबे समय से बंद पड़े सचिवालय को आज अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों को सौंप दिया।
मीडिया सेंटर से पत्रकार ठीक से काम कर सके इसके लिए लगभग 8 कंप्यूटर के साथ पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था और साथ ही अधिकारियों के केबिन भी इस मीडिया सेंटर में बनवाए गए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि पत्रकारों की भावनाओं और उनके काम की कद्र को देखते हुए जो सुविधा पत्रकारों के हित में होगी वह यहां पर दी जाएगी। सीएम रावत ने कहा कि जनहित से जुडी योजनाओ का सही तरीके से प्रचार-प्रसार हो सके, इस दिशा में मीडिया सेंटर अहम भूमिका निभाएगा…

सचिव सूचना एवं महानिदेशक पंकज कुमार पांडे ने कहा कि मीडिया सेंटर में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. उनके मुताबिक मीडिया सेंटर पत्रकारों के लिए कंप्यूटर, वाई-फाई समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.