हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कुछ युवक आपस में बुरी तरह लड़ते दिखाई दे रहे है।
दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र स्थित रोडीबेलवाला मैदान का है, जहां बीते सोमवार की शाम को स्थानीय दुकानदारों और यात्रियों के बीच मारपीट हुई है। वीडियो में कई युवक एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसा रहे हैं। सिर में कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी फोड़ रहे है। डंडा लगते ही एक युवक घायल भी हो गया। बहरहाल पुलिस को भी अभी इस मामले कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।
हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना कि मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी जांच की जा रही है। इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।,