उत्तराखंड में बढ़ते जल संकट को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन जल संचय की दिशा में सरहानीय पहल करने जा रहा है।
हरिद्वार जिले का ग्राम्य विकास विभाग बरसात शुरू होने से पहले एक तरफ 27 नये तालाबों का निर्माण करा रहा है, वहीं 43 तालाबों का सौंदर्यीकरण कराकर उनमें जल संचय का प्रबंध करेगा। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।