सेल्फी किल्सः सेल्फी ने ली और पांच जानें

0
1014

telangana-students-drown_650x400_61474178932
वारंगल: सेल्फी को लेकर जागरूक करने के बाद भी युवाओं में ज्यादा जागरूकता दिख नही रही। शायद यहीं कारण है कि सेल्फी लोगों को मौत के मुंह में पहुंचा रही है। घटना वारंगल की है जहां दो लड़कियो समेत पांच छात्र सेल्फी के चक्कर मे जलाशय मे डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बोल्लिकुंटा में वाग्देवी इंजीनियरिंग कॉलेज के छह छात्र घूमने के लिए धर्मसागर झील की ओर गए थे. तभी झील के किनारे सेल्फी लेने लगे और इसी दौरान एक छात्रा का पैर फिसल गया और वह गिर गई. छात्रा को बचाने के लिए अन्य छात्र झील में डूब गए. पांचों छात्र वारंगल के वाग्देवी अभियांत्रिकी महाविद्यालय में बीटेक फाइनल ईयर के थे.पांचों छात्रों में गहरी मित्रता थी. ये पांचों ही एक साथ धर्मसागर झील में गए. जब ये लोग सेल्फी लेने लगे तो इन्हें ध्यान ही नहीं रहा कि ये किस तरह से आगे जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, छात्रा रम्या प्रत्यूषा एक चट्टान पर बैठकर सेल्फी लेने लगी ऐसे में उसका पैर फिसल गया. वह झील के गहरे पानी में गिर गई और डूबने लगी, जिसे बचाने के लिए अन्य छात्र भी कूदे मगर सभी वहां पर फंस गए. हालांकि प्रत्यूषा को बचा लिया गया.

पुलिस के मुताबिक सभी छात्र कंप्यूटर साइंस के तीसरे वर्ष के छात्र थे. सभी की उम्र 18 साल के आसपास थी. बचावकर्मियों ने झील से उनके शव बरामद किए हैं. मृतकों की पहचान श्रव्या रेड्डी, पोलिनेनी विनुथना, कर्णे शिवसाई, पी. शिवसाई, कृष्णा और श्रीनिधि के रूप में हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here