
गुजरात विधानसभा चुनाव के कई रूप देखने को मिल रहे है और ऐसा लग रहा है की यह चुनाव अब कम्युनल रंग लेता जा रहा है, अभी हाल ही में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की सेक्स सीडी वायरल हुई थी अब इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जिसमें एक युवा लड़की को सड़क पर डर-डर कर चलते हुए दिखाया गया है जबकि बैकग्राउंड में अज़ान जैसी आवाज गूंजती रहती है.
इस वीडियो की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली. ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क (HRLN) में मानव अधिकारों के वकील गोविंद परमार ने चुनाव आयोग व गुजरात पुलिस को पत्र लिखकर इस वीडियो क्लिप का प्रसार रोकने को कहा है. परमार का कहना है कि इस क्लिप का इस्तेमाल राज्य में वोटों के धुव्रीकरण और मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए हो सकता है.