सुनिए, बेहद खास है आप… ऐसे रखे खुद को खुश..

0
831

me-time

मी-टाइम सभी को चाहिए लेकिन इसका सही इंतजाम कोई नहीं करना चाहता। अगर अाप ऐसे नहीं हैं तो इन टिप्स को अपना कर तैयार कीजिए मी-टाइम प्लेस…

– आसपास वो चीजें रखें जिन्हे आप पसंद करते हैं या आपको जो फील-गुड करवाती हैं। जैसे फेवरेट फ्लावर्स, आर्टवर्क, बुक्स, फोटोग्राफ्स या अन्य कोई सोविनियर जिससे आपकी यादें जुड़ी हुई हों।

– वुडन फ्लोरिंग से माहौल बनता है। वो ऑप्शन भी चुना जा सकता है जिसे मेंटेन करना बेहद आसान हो। हर मौसम में इसका मजा ही अलग होता है।

– कम से कम सजावट करें। घर को जितना सादा रखेंगे उतना अच्छा है। क्वालिटी फर्नीचर और आरामदायक फर्निशिंग चुनें।

– इस खास जगह में फंक्शन तो दिखना ही चाहिए इसके साथ ही अच्छी डिजाइन और पर्सनैलिटी भी दिखाई दे।

‘ इस जगह पर अगर आप कट फ्लावर्स लगाएंगे तो भी थोड़ी फ्रेशनेस बनी रहेगी। फ्रेश कट फ्लावर्स रोज-रोज नहीं लगा सकते तो फॉल्स फ्लावर्स ही सजा दें।

– सूदिंग और चिल-आउट इफेक्ट पैदा करने के लिए बढि़या अौर सूदिंग संगीत लगा कर रखें। इससे बेहद रिलैक्सिंग माहौल बन जाता है। ये आपके लिए मूड बूस्टर भी साबित होगा।

– इस रूम को लग्ज्यूरिअस लेयर देने के लिए कुशन खूब रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here