सीएम अखिलेश बोलें-पास होने के लिए नकल चलती है!

0
848

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी के नकल वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सभी ने बचपन से लेकर अबतक कभी ना कभी नकल की होगी, पास होने के लिए नकल चलती है. बीजेपी ने भी हमारे मैनिफेस्टो की नकल की.

नरेंद्र मोदी ने गोंडा रैली में परीक्षा केंद्रों की नीलामी की बात कही थी. पीएम मोदी ने कहा था कि ”यहां परीक्षा में नकल करने के लिए भी नीलामी होती है. परीक्षा केंद्र लगाने के लिए बोली लगाई जाती है, मैं परीक्षा केंद्र की नीलामी पर बोलने से डर रहा था. देश की जनता सच-झूठ समझती है.”

आज अपनी शोहरतगढ़ की रैली में सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के इस आरोप का जवाब देते हुए नकल को समर्थन दे डाला. अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हर किसी ने कभी-ना-कभी थोड़ी बहुत नकल की होगी, यहां कोई ऐसा है जिसने कभी थोड़ी बहुत नकल ना की है हो. बीजेपी ने हमारे घोषणापत्र की नकल की. पीओम मोदी कपड़ों की नकल करते हैं. ‘

इस रैली में अखिलेश यादव ने नोटबंदी पर भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. अखिलेश ने कहा कि ‘नोटबंदी ने आम जनता को बहुत परेशान किया. पीएम मोदी नोटबंदी के फायदे देश को आखिर कब बताएंगे. ‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here