सिलक्यारा टनल हादसे पर गरमाई सियासत, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस को दी नसीहत।

0
92

हरिद्वार – उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसी 41 जिंदगियों को बचाने के लिए जहां केंद्र और राज्य सरकारें तमाम कोशिश कर रही हैं। वही इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा राज्य की भाजपा सरकार पर टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए लापरवाही का आरोप लगाने के बाद भाजपा ने भी पलटवार किया है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस पर पलटवार किया और नसीहत भी दी। दुष्यंत गौतम ने कहा कि इस संवेदनशील मामले में कांग्रेस को राजनीतिक बयान न देकर केवल सलाह देनी चाहिए और अगर कांग्रेस या राहुल गांधी के पास कोई मशीनरी हो तो भी उसे टनल से मजदूरों को निकालने के लिए लगा देना चाहिए। उन्होंने साफ तौर से कहा कि इस मामले पर राजनीति नही होनी चाहिए। आपको बता दे कि दुष्यंत गौतम हरिद्वार में शांतरशाह स्थित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here