सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों की सकुशल निकासी के लिए कांग्रेस ने किया हवन।

0
18

देहरादून – बीते एक सप्ताह से ज्यादा समय से उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के सकुशल निकासी के लिए आज देहरादून स्थित पंचायती मंदिर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ कर पूजा अर्चना की।

टनल में फंसे मजदूरों की कुशलता के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि हमारे जितने भी मजदूर भाई टनल के अंदर एक सप्ताह से ज्यादा वक्त से फंसे हुए हैं वह जल्द बाहर आए हम भगवान से यही कामना करते हैं। साथ ही सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मजदूरों को निकालने में इतना विलंब क्यों हो रहा है क्यों नहीं पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अब इतना समय बीत जाने के बाद टनल में फंसे मजदूर जिंदगी और मौत के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन अब तक कुछ भी हल नहीं निकल पाया है साथ ही सिलक्यारा स्तिथ निर्माणाधीन टनल को लेकर भी माहरा ने तमाम सवाल खड़े किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here